श्रद्धालुओं ने किया जोरदार स्वागत, लगे जय श्रीराम के जयकारे
अयोध्या। हनुमान मंडल अवध प्रांत विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित अयोध्या धाम की प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा परिक्रमा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में बुधवार दोपहर बीकापुर ब्लाक क्षेत्र के तोरो माफी में स्थित पौराणिक स्थल सीताकुंड पहुंची।
धार्मिक स्थल के सरवराह कार सुरेश चंद्र पांडे, उदय भान उपाध्याय, देवेंद्र कुमार पांडे, पंडित द्वारिका पांडे उमाशकर उपाध्याय, सहित स्थानीय संभ्रांत लोगों द्वारा श्रद्धालुओं का माल्यार्पण करके परिक्रमा में शामिल साधु संतो का स्वागत किया गया। तथा नाश्ता और जलपान की व्यवस्था की गई।
हनुमान मंडल विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित परिक्रमा में उत्तर प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड राजस्थान सहित देश के विभिन्न प्रांतों के निवासी करीब 700 श्रद्धालु परिक्रमा में शामिल हैं। परिक्रमा में शामिल लोगों द्वारा बताया गया कि रामपुर भगन से तोरो माफी आने वाली परिक्रमा पथ पर पत्थर के बोल्डर होने के चलते काफी दिक्कत हुई बीमार लोगों के लिए दवा उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
परिक्रमा के संचालक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अव्यवस्था की शिकायत उप जिलाधिकारी बीकापुर से की गई। लेकिन कोई पहल नहीं हुई। शाम को परिक्रमा आगे पड़ाव स्थल बीकापुर नगर पंचायत से सटे खेमा सराय में परिषदीय विद्यालय में पहुंची। जहां विश्राम के बाद बृहस्पतिवार सुबह आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ भी परिक्रमा में शामिल है। खेमा सराय में दयानंद दुबे, गुड्डू राना, उदय भान उपाध्याय, अखिलेश तिवारी, सहित स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
- मनोज कुमार तिवारी