विहिप ने सामाजिक और राहत कार्यों की समीक्षा की

8

रिपोर्ट – बिस्मिल्ला ख़ान

अयोध्या -अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान किए गए सामाजिक और राहत कार्यों की समीक्षा की गई। कारसेवक पुरम में हुई इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य कई पदाधिकारी शामिल हुए। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा कि पूज्य देवरहा बाबा की उपस्थिति में स्वीकृत मॉडल पर ही अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण होना चाहिए। विहिप के अयोध्या स्थित कार्यालय कारसेवकपुरम में संगठन की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई। सुबह 11:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली बैठक में कोरोना काल में संगठन की ओर से किए गए राहत और सामाजिक कार्यों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही संगठन के भविष्य में होने वाले कार्य योजना पर भी चर्चा हुई. बैठक में कानपुर, काशी, अवध और गोरक्ष के 4 से 5 पदाधिकारियों के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव व विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय भी शामिल हुए।विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अमरीश ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान विश्व हिंदू परिषद की ओर से कई सामाजिक और राहत कार्यों को किया गया। जिसमें संगठन के लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। वैश्विक महामारी के दौरान संगठनात्मक कार्यों को संचालित करना एक चुनौती है इन सभी विषयों पर चर्चा की गई।राम मंदिर विषय को लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि अब इस विषय पर चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं है. यह विषय श्री राम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट और पूज्य संतों का है. राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट की ओर से जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका समर्थन करेगा। विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा आंदोलन अब समाप्त हो चुका है। जब भी किसी सामाजिक कार्य को लेकर ट्रस्ट आमंत्रित करेगा तो संगठन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री अमरीश ने कहा कि वर्ष 1989 के कुंभ में श्री रामजन्म भूमि न्यास की ओर से प्रस्तावित मॉडल को पूज्य देवराहा बाबा की उपस्थिति में स्वीकृति मिली थी. इस मॉडल की लंबे समय से पूजा की जा रही है। इसके प्रति लोगों की गहरी आस्था है। ऐसे में न्यास के प्रस्तावित मॉडल पर ही श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

Click