प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गाँव और विधायक के गाँव जाने वाली वीआईपी सड़क ही गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई

13

वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनााथ ने सड़कों को 30 नवम्बर तक गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था, लेकिन हक़ीक़त यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय राजातालाब क्षेत्र की कई सड़कें ख़स्ताहाल हैं।

आलम यह है कि राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग, ला कालेज रोड वाया कचनार और रानी बाज़ार होकर बतौर पहले चरण में गोद लिए पीएम सांसद आदर्श गाँव जयापुर और क्षेत्रीय विधायक नील रतन पटेल नीलू के गाँव शाहंशाहपुर जाने वाली वीआईपी सड़क बदहाल है।

इस रास्ते से राजातालाब तहसील और आराजीलाईन ब्लाक आने वाले वादकारी, फ़रियादी, अधिवक्ता, बैंक के लिए ग्राहक, तमाम सरकारी दफ़्तरों के लिए कर्मचारियों व आमजन सहित छात्र, किसान, मज़दूरों का आवागमन बड़ी संख्या में बना रहता है।

लेकिन पंचक्रोशी मार्ग और ला कालेज रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त है और सड़क पर जानलेवा गड्ढे हैं। जिसके बीच से होकर राहगीरों को गुजरना पड़ता है। इस गड्ढे के पास पहुँचने वाले वाहनों को अचानक ब्रेक लगाना मजबूरी है, अन्यथा दुर्घटनाएँ हो सकती हैं। मालूम हो कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वीआईपी ज़िले के शानो-शौक़त में सड़कों का अहम रोल माना जाता है।

राजकुमार गुप्ता

 

Click