वीणा पाणी संगीत विद्यालय के कलाकारों ने थीमेटिक प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

36

महोबा , युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य युवा उत्सव में शहर के वीणा पाणी संगीत विद्यालय के कलाकारों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राज्य युवा उत्सव में थीमेटिक प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 18 मंडलों ने प्रतिभाग किया। जिसमें चित्रकूट मंडल के महोबा जिले ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में थीमेटिक प्रतियोगिता जिसकी थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत थी उसमें वीणा पाणी संगीत विद्यालय के कलाकारों ने उनके गुरु संगीताचार्य अबोध सोनी के निर्देशन में शरद अनुरागी, राहुल अनुरागी,दुष्यंत, अनुराग, राधारमण, प्रियंका, सोनम, मुस्कान, सुप्रिया,संजना, अंजलि, पारुल,तान्या गुप्ता,सोनिका, नेहा साहू, हनी, अनन्या सोनी, आरती, आरती श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के सहयोग में रामश्री डिग्री कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष सुमेन्द कुमार की अहम भूमिका रही। 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन होगा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click