महराजगंज, रायबरेली। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
उपजिलाधिकारी राजेन्द्र कुमार शुक्ल ने अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला , लोक सभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व ही आयी तेज आंधी व बारिश के कारण ब्लाक परिसर में लगा पण्डाल उड़ गया, जिसके चलते कार्यक्रम ब्लाक सभागार में कराया गया। बारिश के कारण कार्यक्रम काफी विलम्ब से शुरू किया जा सका।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सबसे पहले अध्यक्ष एवं उसके बाद सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला व वीरेन्द्र तिवारी ने सभी को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इससे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा मुख्य अतिथियों को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत करते हुए अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगो को भी अंगवस्त्र भेंटकर प्रभात साहू द्वारा सम्मान किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा, तहसीलदार अभिनव पाठक , लिपिक रामचन्द्र के अलावां भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, राजाराम त्यागी, मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, विक्रान्त अकेला, क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य , जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, पंकज मुरारका, अवधेश मिश्रा, सरोज गौतम, माताफेर सिंह, शरद सिंह, विमल रस्तोगी , मातादीन पासी, शक्ति रस्तोगी , इं0 विजय रस्तोगी, विद्यासागर अवस्थी, पियूष साहू, तरजीत सिंह, सहित प्रभात युवा शक्ति एवं जनमानस उपस्थित रहा।
- अशोक यादव एडवोकेट