अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण महोदय एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक को0बीकापुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम बीकापुर द्वारा दिनाँक 07.01.23 को दराबगंज जंगल से अपमिश्रित शराब व बनाने के उपकरण व वाहन स0 यूपी 42 ए एक्स 7592 पल्सर गाडी के साथ 02 नफर अभियुक्तगण 1.धर्मेन्द्र निषाद पुत्र रामनाथ नि0 तोरोमाफी दराबगंज जनपद अयोध्या 2.लवकुश निषाद पुत्र पतिराम निषाद नि0 गौराघाट थाना तारुन जनपद अयोध्या को पकड लिया गया । जो शराब बनाने के उपरान्त वाहन स0 यूपी 42 ए एक्स 7592 पल्सर से आसपास के गाँव मे शराब को ले जाकर बेचते थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 10/2023 धारा 272 आईपीसी व 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1.धर्मेन्द्र निषाद पुत्र रामनाथ नि0 तोरोमाफी दराबगंज जनपद अयोध्या
2.लवकुश निषाद पुत्र पतिराम निषाद नि0 गौराघाट थाना तारुन जनपद अयोध्या
अभियुक्तगण के पास से बरामदगी
1.अपमिश्रित नाजायज शराब 20 ली0
2.शराब बनाने के उपकरण (पतीला, एक ड्रम, कीप, नली, शीशे की बोतल)
3.यूरिया करीब 1 किलो0
4.वाहन स0 यू0पी0 42 एएक्स 7592 पल्सर काली
5.नकद 895 रुपये
आपराधिक इतिहास—
अभियुक्त धर्मेन्द्र निषाद —
- मु0अ0स0 300/21 धारा 60(2) आबकारी अधि0
- मु0अ0स0 639/21 धारा 60 आबकारी अधि0
- मु0अ0स0 18/2022 धारा 60(2) आबकारी अधि0
- मु0अ0स0 144/2022 धारा 60(2) आबकारी अधि0
5.मु0अ0स0 10/2023 धारा 272 आईपीसी व 60(2) आबकारी अधि0
अभियुक्त लवकुश निषाद —
1.मु0अ0स0 48/2018 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना तारुन
2.मु0अ0स0 247/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना तारुन
3.मु0अ0स0 229/2018 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना पूराकलन्दर
4.मु0अ0स0 10/2023 धारा 272 आईपीसी व 60(2) आबकारी अधि0
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम —
1.सुमित कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 जयकिशोर अवस्थी थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
3.हे0का0 मनोज कुमार पाण्डेय थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
4.का0 गोविन्द पाल थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
5.का0 दिनेश पाल थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या। रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी