शराब माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

648

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दो शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति को डलमऊ पुलिस ने कुर्क करते हुए मकान सील कर दिया है अमरेश जायसवाल पुत्र राजकिशोर जायसवाल एवं अजय जायसवाल पुत्र बृजेश जायसवाल के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं दोनों शराब माफिया के विरुद्ध 2019 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी जिसका मुकदमा जिलाधिकारी न्यायालय में चल रहा था

डलमऊ कोतवाली में दर्ज पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 86/19 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के द्वारा कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी डलमऊ एवं कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने दल बल के साथ गांव पहुंचकर डुग्गी पिटवाते हुए गांव में एलाउंसमेंट करवाया और दोनों की चल अचल संपत्ति, मकान अजय जायसवाल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40,34148 – 00 रुपया एवं मकान अमृत जायसवाल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 68,40346 -00 रूपया एवं एक क्रेटा कार अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख एवं मोटरसाइकिल स्प्लेंडर कीमत लगभग 40,000 सहित लगभग एक करोड़ 19 लाख 14 हजार 494 की संपत्ति कुर्क करते हुए मकान को सील कर दिया है।

भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया लोगों के बीच में यही चर्चा रहे कि अवैध रूप से कमाई गई काली कमाई पर आज प्रशासन का चाबुक चल गया फिलहाल दोनों आरोपी मौके पर नहीं मिले हैं। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में दो शराब माफियाओं के विरुद्ध चल अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click