शहरों में हुई हिंसा के बाद महोबा जिले का प्रशासन अलर्ट मोड पर

22

मौदहा, हमीरपुर। पिछले सप्ताह शुक्रवार को कई शहरों में हुई हिंसा के बाद जिले का प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है और कल होने वाली जुमा की नमाज को लेकर मौदहा कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिले के अति संबेदनशील कस्बा मौदहा में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के आलाधिकारीयों व पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद इंतजाम से शहर के हालात सामान्य बने हुए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने गुरुवार शाम 5 बजे नगर की गल्ला मंडी से फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च तहसील रोड होते हुए मालिकुंवा चौराहा, रहमानिया से नरहिया होते हुए देवी चौराहा, नेशनल चौराहे से कोतवाली पहुंचा। इसमें पुलिस के अलावा अतिरिक्त पीएसी बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, क्षेत्रधिकारी विवेक यादव, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा, सहित आसपास थाना के प्रभारी मौजूद रहे।कल होने वाली जुमे की नमाज के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस
चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाये हुए है
पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थलों के आसपास सहित अन्य चयनित पाइंट पर जवान तैनात कर रखे हैं।

Click