महोबा , विकास खण्ड पनवाड़ी के निस्वारा स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल के छोटे नन्हे छात्र छात्राओं को मुनि विश्वामित्र के आश्रम झारखंड की सैर कराई प्रत्येक रविवार को सुबह स्टूडेंट्स पिकनिक पर अध्यापकों के साथ जाते हैं जिनका उन्हें कोई शुल्क नही बहन करना होता है यह टूर निशुल्क स्कूल की ओर से ले जाया जाता है एक सप्ताह लगातार पढ़ाई करने के बाद हर रविवार को यह देशाटन जाता है जिससे स्टूडेंट्स में खुशी व्याप्त है और अभिवावक भी अपने स्टूडेंट्स को फ़ोटो देखकर खुश हो जाते हैं विशेष बात यह है कि हर गुरुवार को यहाँ के छात्र छात्राएं एवम कंप्यूटर वोकेशनल स्टूडेंट्स अध्यापकों के साथ साई मंदिर में भजन कर संगीत का आनंद लेते हैं और स्टूडेंट्स के लिए पूड़ी सब्जी एवम हलुआ खीर आदि का प्रवन्ध करके ले जाकर पिकनिक स्पॉट पर स्टूडेंट्स को खाना भी खिलाया जाता है। उक्त अवसर पर स्पोर्ट टीचर प्रदीप सिंह नितिन विश्वकर्मा रश्मि स्वाति सिंह सोनम, शिल्पी सहित स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। स्कूल इंचार्ज उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि इससे स्टूडेंट्स के मानसिक एवम वौद्धिक विकास में सहायक है और स्टूडेंट्स में जिज्ञासा बढ़ती है यह उनके लिए लाभदायक है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों को झारखंड के मुनि विश्वामित्र के आश्रम का कराया गया भ्रमण
Click