कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हुई बोर्ड परीक्षा
रायबरेली। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हुई यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन शिवगढ़ क्षेत्र में हाई स्कूल में 38 इंटरमीडिएट में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र में श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ सहित कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में हाई स्कूल में पंजीकृत 386 परीक्षार्थियों में 377 परीक्षार्थी उपस्थित 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा में हाई स्कूल में पंजीकृत 261 परीक्षार्थियों में 258 परीक्षार्थी उपस्थित 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं न्यू पब्लिक एकाडमी इंटर कॉलेज भवानीगढ़ में हाई स्कूल में पंजीकृत 437 परीक्षार्थियों में 411 परीक्षार्थी उपस्थित 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 357 परीक्षार्थियों में 347 परीक्षार्थी उपस्थित 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।