श्रमिकों को चाकू दिखाकर रास्ते में उतारने वाले चालक दल को पुलिस ने दबोचा

17
कैंटर चालक मुकीम, शकील, रोहित

कैंटर किया गया सीज, मुकदमा दर्ज

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। महाराष्ट्र से पूर्वांचल के लगभग एक सैकडा श्रमिकों को लेकर आ रहे कैंटर से चाकू की नोंक पर आधी रात में बीच रास्ते में उतार कर भागने वाले चालक दल को आखिरकार कबरई पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। जबकि पकडे गए चालक दल के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

महाराष्ट्र के मुम्बई से ढाई लाख में तय होने के बाद ८५ कामगारों को लेकर कैंटर २० अप्रैल को लेकर निकला था। महोबकंठ के निकट रात में चाकू दिखाकर चालक दल सभी मजदूरों को बीच रास्ते में उतार कर भाग निकला था। आखिरकार कबरई पुलिस ने कैंटर के चालक व क्लीनर सहित 3 लोग मुकीम पुत्र फेकू खान निवासी जगदीशपुर अमेठी, शकील पुत्र मोहम्मद रफी निवासी लालगंज प्रतापगढ़ व रोहित गिरि पुत्र राजेश गिरि निवासी लालगंज प्रतापगढ़ तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कुलपहाड़ के जनतन्त्र इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया है। पुलिस ने कैंटर को सीज कर दिया है। लाॅकडाउन के कारण चालकों को जेल नहीं भेजा गया है, उन्हें पुलिस ने मुचलका पर छोड कर कुलपहाड के आश्रय स्थल में क्वारंटीन कर दिया है।

Click