श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण देने को निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

24

महोबा , अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण देने के लिए अक्षत कलश अयोध्या से चलकर महोबा होते हुए चरखारी पहुंचे। चरखारी एवं खरेला में अक्षत कलश को पूजन के उपरान्त पालकी में रखकर नगर भ्रमण कराते हुए श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हुए अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।

चरखारी में अक्षत कलश यात्रा पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के नजदीक स्थित संतोषी माता मंदिर से रामधुन के साथ प्रारंभ होकर बस स्टैंड, ड्यौढ़ी दरवाजा, झंडा चौराहा, बी पार्क होते हुए रायनपुर स्थित मंदिर श्री गुमान बिहारी में संपन्न हुई जहां पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जिला संघ चालक डॉ ओम शंकर श्रीवास्तव, नगर प्रचारक सुनील , नगर संघ चालक हम्मीर सिंह ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजकुमार, अजय कुशवाहा, नगर कार्यवाह जयप्रकाश सक्सेना के साथ कार्यक्रम के संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ के कुलदीप भटनागर, सह संयोजक इंजीनियर अमित कुमार पटेरिया, साकेत द्विवेदी, महंत रमेश गिरी, महंत जुगुल भारती, भाजपा नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, नीरज गुप्ता, युवराज सिंह सेंगर, विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत, गुन्नी घोष, सभासद राम द्विवेदी, सभासद पीयूष खरे, नगर के अन्य सभासदों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पवन कुशवाहा, रोहित शुक्ला, भीकेंद्र अनुरागी,हिमांशु तोमर,दीपक साहू एवं बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ माताओं बहनों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

अक्षत कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया एवं पुष्प वर्षा की गई। अक्षत कलश यात्रा चरखारी के बाद खरेला कस्बे के लिए लिए रवाना हुई। जहाँ पर खरेला नगर के लोगों ने अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया तथा महामुनि श्री श्रंगी ॠषि की तपोभुमि से अक्षत कलश यात्रा खरेला के बाजार में निकाली गई। स्थानीय लोगों ने अक्षत कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click