श्री बाल्हेश्वर महादेव का अपूर्व पुष्प श्रृंगार समारोह संपन्न

41

प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी भूमिका रही सराहनीय समिति द्वारा उनकी टीम को किया गया सम्मानित।

दिव्य आरती वा धार्मिक नाटक सती सुलोचना को दर्शकों ने खूब सराहा।

लालगंज, रायबरेली-जनपद के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर श्री बाल्हेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के अवसर पर दो दिनों तक विशाल मेला रहा ,श्री जन कल्याण समिति ऐहार के तत्वाधान में श्री बाल्हेश्वर महादेव का अभूतपूर्व पुष्प श्रंगार किया गया जिसका अनावरण शिवशंकर अवस्थी अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा लखनऊ द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध व्यवसाई एवं समाजसेवी सर्वेश पांडेय जी उपस्थित रहे कानपुर के संतोष कुमार श्रृंगरिया द्वारा बालेश्वर महादेव का अद्भुत श्रृंगार किया गया जिसको देखकर दर्शक एकटक निहारते रहे हजारों लोगों ने पंडित झिलमिल महाराज के साथ दिव्य आरती में भाग लिया। आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मेला प्रभारी सूर्य प्रसाद मिश्र ,राम शंकर तिवारी, चौड़िया राय, हितेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, करुणेश मौर्य लेखपाल,सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद कोतवाली पुलिस आदि कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी की भूमिका सराहनीय रही समिति द्वारा उन्हें और उनकी टीम को सम्मानित किया गया साथ ही चुस्त-दुरुस्त पुलिस प्रशासन के लिए इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक की भूरी भूरी सराहना की गई।रात्रि में सती सुलोचना धार्मिक एवं पौराणिक नाटक का मंचन किया गया जिसमें दिलीप शुक्ला आयुष पांडे, आर्यन शुक्ला ,पंडित संतोष शुक्ला,राजा शुक्ला, राकेश कुमार मिश्र, अंकित पांडेयके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा नाटक के मंचन में अनुपम अवस्थी आलोक तिवारी आनंद अवस्थी मुन्ना तिवारी का विशेष योगदान रहा। एडवोकेट विवेक दुबे द्वारा एक अलमीरा बाल्हेश्वर मंदिर में दान की गई।महोत्सव को सफल बनाने में अखिलेश पांडे, अंजू मिश्रा, मनोज कुमार पांडेय, लक्ष्मी शंकर तिवारी,राजेंद्र कुमार तिवारी,अतुल मिश्रा, गोविंद अवस्थी, अजय कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार तिवारी, धीरेंद्र मिश्र अभिषेक शुक्ला ,पूनम शुक्ला राकेश कुमार शुक्ला, श्यामू शुक्ला, विनय त्रिवेदी, पूनम शुक्ला, शिव बरन वर्मा, पप्पू मिश्रा, शशिकांत मिश्र, धूनम शुक्ल, विकास शुक्ला आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन जन कल्याण समिति के मंत्री कीर्ति मनोहर शुक्ला ने किया उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख लोगों ने दो दिनों के इस मेले में सहभागिता की लेकिन किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई इसके लिए समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

मेला सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही लालगंज पुलिस

डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐहार के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर महाशिवरात्रि के दो दिवसीय मेले पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक और कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर महिला पुलिस व कांस्टेबल चौबीसों घंटे मेले में मुस्तैद रहें मेलें किसी प्रकार की कोई घटना नहीं होने दिया जिसको लेकर क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही।


मेले में बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना सर्कस, झूला व मिक्की माउस

सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार के दूसरे दिन मेले में लोगों की बढ़ी भीड़ देखकर दुकानदारों के खिले चेहरे मेले में मनोरंजन के लिए झूला, सर्कस, सिनेमा,जादू का खेल और मौत का कुंआ, डैगन ट्रेन, मिक्की माउस पूरे दिन लोगों को बुलाता रहा। आइये..आइये दस रुपये में झूले का मजा लीजये, बीस रुपये में भरपूर मनोरंजन करिये.. ऐसी आवाजें पूरे दिन मेला परिसर में सुनाई देती रहीं। भीड़ देख दुकानदारों व झूले वालों के चेहरे भी खिले नजर आए।

मेले में भीड़ देख खिलौनों की दुकान लगाये ऐहार निवासी पवन पटवा, मिथलेश पटवा, बिरजू पटवा, पुन्नू पटवा,सकील, रजनीश पटवा, बिसातखाने के दुकानदार कानपुर और बर्तन दुकानदार सभी दूकानों पर खरीदारों की भीड़ देखकर खुशी जताई। झूला लगाये शोएब व मौत का कुंआ लगाये राशिद ने बताया कि पिछले दिनों मौसम खराब होने से चिंता सता रही थी लेकिन इस बार भीड़ देखकर अच्छी आमदनी की उम्मीद है। सर्कस का संचालन कर रहे लोगो ने बताया कि पिछले दिनों मौसम ख़राब होने के बाद मेले में आना घाटे का सौदा लग रहा था लेकिन अब मेले में भीड़ उमड़ने से आमदनी होनी शुरू हो गई है। रविवार को मेले में झूला संचालक दस रूपये में ड्रैगन ट्रेन व आसमानी झूला झुलाते रहे। वहीं डांस पार्टी, सर्कस व मौत का कुंआ देखने के लिए लाइन लगी रही। बिसातखाने की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। अभिवावक बच्चों को खिलौने पसंद कराते रहे। बच्चों ने गुब्बारों, बांसुरी, रेलगाड़ी, जेसीबी मशीन, बैट बल्ला, मोटर गाड़ी, खिलौनों की जमकर खरीददारी कर मेलें का आनन्द लिया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click