- बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा व फतेहपुर के गांवों का किया गया है चयन
- हर एक कीर्तन स्थल के पास रोपित किए जाएंगे पौधे
संदीप रिछारिया
धर्मक्षेत्र। पूर्वजों की दिखाई राह पर अब नए जमाने के लोग भी चलते दिखाई दे रहे हैं। विशुद्व धार्मिक कार्यों को भी अब नए स्टाइल में किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में आॅक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों के चलते अब लोग वातावरण में आॅक्सीजन को बढ़ाने का काम करने का संकल्प कर रहे हैं। इस वर्ष का श्रीतुलसी जयंती समारोह को अनोखे ढंग से आयोजित करने का काम श्रीसीताराम नाम परिवार के भोले महराज कर रहे हैं।
श्रीमहराज ने बताया कि इस बार बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर व फतेहपुर जिले के 1100 गांवों के श्रीराम जानकी या श्री हनुमान जी के मंदिरों में एक ही समय में श्रीराम नाम संकीर्तन व मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हर आयोजन स्थल पर पौधों व लताओं का रोपण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीश्री10008 कृष्णानंद महराज (पंजाब वाले) के मार्ग दर्शन में प्रभाकर क्षेत्र सूर्यकुंड, निर्माेही अखाड़ा, जमरेही बाबा, लैना बाबा, अनुसुइया आश्रम, खुरहंड स्टेशन, हनुमान मंदिर, कबरई क्षेत्र, कुरसेजा धाम, संकट मोचन मंदिर आदि स्थानों पर विशेष कार्यक्रम होंगे। इस कार्य में विषेष सहयोग भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवनदास, अनुसुइया आश्रम के शिवरामानंद जी महराज, रमाशंकर मिश्रा, राजू करवरिया, राजा भइया गुप्ता, भगत जी, हिम्मत सिंह, जगदीश त्रिवेदी आदि हैं।