सड़क दुर्घटना में सहायक अभियन्ता जल संस्थान बाँदा एवं अवर अभियंता पवन सिंह गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल बाँदा से इलाहाबाद रेफर

21

बाँदा– झाँसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम स्कॉर्पियो पुलिया से टकरा गई जिसमें दो इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बाँदा जिला अस्पताल से मेडीकल कालेज इलाहाबाद रेफर कर दिया गया है।

कुलपहाड जल संस्थान में तैनात अवर अभियंता पवन सिंह व बाँदा में तैनात सहायक अभियंता श्याम राज के साथ अपनी विभागीय स्कार्पियो UP90P8882 से बाँदा से कुलपहाड़ महोबा ब्लीचिंग,व एल्म रखवाने कुलपहाड़ गए थे। कुलपहाड से वापस बाँदा आते समय सूपा मंडी के पास स्कार्पियो पुलिया से टकरा गई। जिससे दोनों इंजीनियर गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कुलपहाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बांदा रेफर कर दिया गया बाँदा जिला अस्पताल से सर में गंभीर चोट होने के कारण दोनों लोगो को मेडिकल कालेज इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया है ।घटना की जानकारी होने जल संस्थान बाँदा के महाप्रबंधक वीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बाँदा से एम्बुलेंस भेज कर दोनो अधिकारियों को बाँदा बुलाया गया । बाँदा जिला अस्पताल में महा प्रबंधक जल संस्थान वीरेन्द्र श्रीवास्तव व उनके साथ अवर अभियंता, व जल संस्थान का स्टाफ भी जिला अस्पताल पहुँच गए । जिला अस्पताल बाँदा में उनका इलाज सुरु कराया गया जहाँ से सर में चोट होने के कारण दोनो अभियंताओ को बाँदा जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है ।

Click