सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुका है

5

महराजगंज रायबरेली, तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नवोदय विद्यालय चौराहा से कठवारा के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुका है। सात साल पहले वर्ष 2018 में निर्मित इस 13 किलोमीटर मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। मार्ग से लगे दर्जनों से ज्यादा गांव के लोगों के लिए इस पर सफर करना चुनौती बन चुका है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से सीधे तौर पर जोड़ने शुरू किया गया था। यही मार्ग अपनी दुर्दशा की वजह से गांवों को शहरों से और भी दूर कर रहा है।

खासकर ठंड में कोहरे के कारण सड़क पर बने गड्ढों से यहां से गुजरने वाले लोगों को अक्सर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। निर्माण के पांच वर्ष बाद भी सड़क के जीर्णोद्घार, नवनिर्माण अथवा मरम्मत के जरिए सुधार की कवायद नहीं किए जाने से गड्ढों की साइज बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों द्वारा समस्या के निदान को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके इस ओर ध्यान दिए जाने की बजाय समस्या को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी पिछले चुनाव के दौरान बद से बदतर हो चली सड़कों के सुधार को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही थी, लेकिन अब वे भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसका खामियाजा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को भुगतनी पड़ रही है। इस मार्ग पर पिछले कुछ महीनों से गड्ढों की भरमार ने लोगों का चलना दुभर कर दिया है। इस मार्ग से लगे गांवों में नवोदय विद्यालय, कलंदरगंज, सारीपुर, पुरेमाचल, नरई, शमशेरगंज , सुहाईबाग, कठवारा आदि गांव शामिल हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद सुधार की कवायद नहीं किए जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मार्ग जर्जर होने के बाद भी मार्ग का जायजा लेने भी कोई नहीं पहुंचा है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click