रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza
लालगंज /रायबरेली क्षेत्र बैसवारा ग्रामोत्थान विकास समिति ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक हर साल सड़क दुर्घटना कई सारी होती है, और हर साल ही सरकार कई उपाय कर, अभियान चला कर लोगों को सड़क दुर्घटना न हो इसके लिए समझाने की व्यवस्था करती रहती है। इसी कड़ी मे सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बैसवारा ग्रामोत्थान विकास समिति द्वारा लालगंज के तहसील परिसर, रेलवे स्टेशन, डिग्री कॉलेज,कोतवाली, नगर पंचायत कार्यालय सरकारी अस्पताल आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक कर राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
नाटक के माध्यम से तहसील गेट पर हेलमेट, शीट बेल्ट के महत्व के बारे में बखूबी समझाया और दिखाया गया कि कैसे थोड़ी सी लापरवाही से अपने बीबी, बच्चों व परिवार को बेसहारा बना देते हैं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें जिससे अगर किसी कारणवश है दुर्घटना होती है। तो बड़ी घटनाओं से बचा जा सके।