अमाँवा/पहरेमऊ, रायबरेली। 27 अगस्त 2023 से जयगुरुदेव आश्रम मथुरा से 11 जिलों व 108 दिनों के लिये संकल्प के साथ शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध, आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा लेकर निकले हुये जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज अपने 37वें पड़ाव पर कल सायंकाल पहरेमऊ चौराहा ब्लाक अमाँवा पधारे।
स्वागत के लिये पूर्व से तैयार स्थानीय भाई-बहनों ने आतिशबाजी, गाजे-बाजे व फूल मालाओं के साथ पूरे धर्म यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। आज यहां सत्संग समारोह का आयोजन हुआ।
अपना सत्संग सन्देश सुनाते हुये पूज्य पंकज जी महाराज ने कहा कि प्रभु ने दया कृपा करके यह दुर्लभ मानव तन आप को दिया है। आप लोग यहां जन्म लेकर खाने पीने, दुनियां के ऐशो इशरत में प्रभु से किया गया वादा कि ‘‘मो पर कृपा करहुं एहिं भांती, सब तजि भजन करउं दिन राती।।’’
अपने भजन करने का किया गया वादा भूल गये। खाने-पीने, दुनियां बसाने, बाल-बच्चों में सभी लोग भूल गये। महात्माजन समय-समय पर आकर हम जीवों को जगाते हैं कि ‘‘चेतो छिन-छिन भक्ति कमाओ। भक्ति स्वर्ग बैकुण्ठ की कामना की नहीं बल्कि ‘‘भक्ति करो तो गुरु की करना। मारग शब्द गुरु से लेना। शब्द मारगी गुरु न होवे तो झूठी गुरुवाई लेवै। शब्द कमावे से गुरु पूरा, उन चरनन की हो जा धूरा।’’
पूरा गुरु उसी को कहते हैं जिसने मरने से पहले सुरत शब्द (नाम योग) मार्ग के द्वारा अपनी आत्मा को जगाकर परमात्मा का साक्षात्कार कर लिया हो। जो देख चुका है वह दिख देगा। जो पढ़ चुका है वह पढ़ा देगा।
इसीलिये गुरु बहुत सोच समझ कर करना चाहिये। स्वर्ग, बैकुण्ठ की प्राप्ति तो पुण्य कर्मों की कमाई से मिल जायेगी, देव लोकों में ठिकाना भी मिल जायेगा लेकिन पुण्य समाप्त होते ही मृत्यु लोक में पुनः आना पड़ेगा। गीता भी कहती है कि पुण्य क्षीणे मृत्यु लोके।’’ इधर मानस भी कहता है कि ‘‘स्वर्गउ स्वल्प अन्त दुखदाई।’’
इसलिये प्रेमी भाई-बहनों! सीधे अपने घर की, सचखण्ड, सतलोक पहुंचने की कामना करनी चाहिये जिससे हमारे शरीर में विराजमान जीवात्मा नर्कों व चौरासी की सजा से बच जाये। यही मनुष्य शरीर पाने का परम लक्ष्य है। लेकिन इसके लिये शाकाहारी रहना बहुत अनिवार्य है।
जिस प्रकार हम अपने बनाये मन्दिर मस्जिद को शुद्ध साफ रखते हैं, गन्दा नहीं करते, उसी प्रकार इस परमात्मा के बनाये मनुष्य मन्दिर या जिस्मानी मस्जिद में पशु पक्षियों का मुर्दा मांस डाल कर इसे गन्दा न करें नहीं तो देवी देवता, कुदरत नाराज हो जायेगी और हमारे सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर देगी।
इसीलिये महात्मा चेताने के लिये समाज के बीच आते हैं। इसी तरह पूज्य पंकज जी महाराज ने शराब की बुराईयों को गिनाते हुये कहा कि शराबी झूठ बोलता, धोखा देता, लूट मार करता, झूठे मुकदमे कर देता, शराबी कतल करा देता है। शराबी मकान, खेत, जमीन, जेवर, यहां तक कि बच्चों की किताब कापी भी बेच कर शराब पी जाता है।
इसलिये आप लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन से आप बचें। नव जवानों को बचायें और एक अच्छे समाज के निर्माण में योगदान करें।
यही मेरा संकल्प है। हमारे गुरु महाराज परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने लाख, दस लाख नहीं, न जाने कितने करोड़ लोगों को शाकाहारी व नशा मुक्त बनाकर उनके हाथों में माला पकड़ा कर उनके जीवन को बदल दिया। आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक आगरा-दिल्ली बाई पास स्थित जयगुरुदेव मंदिर मथुरा में पूज्यपाद स्वामी घूरेलाल जी महाराज ‘दादा गुरूजी’ का 75वां वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला आयोजित होगा।
आप से अपील है कि समय निकालकर पावन पर्व पर जयगुरुदेव आश्रम मथुरा पधारें। दया, दुआ, आशीर्वाद प्राप्त करें। शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस अवसर पर संगत रायबरेली अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अशोक निर्मल, बाबा ढाबा शिवकुमार सिंह, सन्त शरण, अशोक यादव प्रधान प्रतिनिधि ओया, रामकिशोर प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, विनोद मौर्य, रघुवीर यादव, पप्पू यादव, लखनऊ से अरुण कुमार, महिला संगत से किरन देवी, लक्ष्मी यादव के साथ संस्था के पदाधिकारी व प्रबन्ध समिति के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव ग्राम लोधवामऊ निकट गरीबगंज चौराहा ब्लाक अमाँवा के लिये प्रस्थान कर गई। जहाँ कल (आज) दिन के 11 बजे से सत्संग समारोह निर्धारित है।
- अशोक यादव एडवोकेट