दिवाकर त्रिपाठी
खीरोंं,रायबरेली। रायबरेली में खीरों क्षेत्र के पाहो गांव की माटी में जन्में गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित व पूरित, सत्य अहिंसा के आदर्शों से समाहित, नश्वर जीवन की चिर अभिलाषाओं से अछूते अपने युग के दिग्गज कांग्रेसी नेता व खीरों के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हनुमान सिंह भदौरिया की जीवन दीप्ति अनंत सदा-सदा के लिए बुझ गई। स्व.भदौरिया लम्बे समय से रोग ग्रसित चल रहे थे। संत विनोबा भावे द्वारा सन् 1951 में आरम्भ किया गया स्वैच्छिक भूमि सुधार आन्दोलन जिसे भूदान आंदोलन की संज्ञा मिली। जिसकी पदयात्रा में शामिल होकर शोषितों-वंचितों की सेवा में आगे आए। समाज ऐसे सच्चे जन सेवक को कभी नहीं भुला पाएगा। कोटि-कोटि अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।