समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षक हुए मुखर

7

खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बेलाताल ( महोबा ) शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षक संघ मुखर हो गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे मांगपत्र पर कोई कार्यवाही न होने पर शिक्षक संघ ने अब आंदोलन की धमकी दी है।

ब्लॉक शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लॉक इकाई कार्य समिति की बुलाई गई बैठक में
बीआरसी जैतपुर में डाक सूचना प्राप्ति पंजिका की व्यवस्था , शिक्षकों के लंबित समस्त अवशेष देयक निस्तारित कर लेखा कार्यालय उपलब्ध कराने , मानव संपदा में शिक्षकों की त्रुटियां में सुधार हेतु काउंटर स्थापित कराने , चयन वेतनमान एवं उपार्जित अवकाश संबंधी पत्रावलियां पूर्ण कराकर कार्यालय महोबा भेजने , यूनिफॉर्म की बकाया 50% धनराशि का अविलंब भुगतान कराने , समस्त प्रकार के अवकाश नियत समय पर स्वीकृत किए जाने , ऑफलाइन अवकाश को मान्य किए जाने , समस्त एनपीएस फॉर्म हस्ताक्षरित कर लेखा कार्यालय प्राप्त कराने , लॉकडाउन के दौरान किए गए निरीक्षणों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाने , बीआरसी कार्यालय को परियोजना द्वारा प्राप्त धनराशि के उपयोग का भार शिक्षकों पर न डाले जाने , सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन दीपमाला की गायब सेवा पुस्तिका की प्राप्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने सेवा पुस्तिका के अभाव में इनका चयन वेतन लंबित एवं मानव संपदा पोर्टल प्रविष्टियां अपूर्ण है सभी प्रकार अवशेष देयक प्रस्तुत कर भुगतान कराये जाने व बीआरसी कार्यालय जैतपुर में बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निदान किये जाने की मांग की गई है। शिक्षक संघ ने धमकी दी है कि अन्यथा संगठन लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने को विवश होगा।

Click