समस्या के वीडियो वायरल का असर: राजातालाब चौराहे पर हाईवे किनारे खुले नाले को स्लैब से ढका गया, लोगों को मिली राहत

14

 

ग्रामीणों ने राजकुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

वाराणसी: राजातालाब (26/11/2020) एक बार फिर समाजसेवा में हमेशा सक्रिय रहने वाले राजातालाब निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का असर हुआ है. राजातालाब चौराहे पर सिक्सलेन हाईवे के दोनों किनारे जगह- जगह खुले नाले को स्लैब से ढक दिया गया है. इस खुले नाले के कारण हाईवे के सर्विस लेन के किनारे गढ्ढे मे कचड़े होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं. खुले नाला दुर्घटना और बीमारियों को दावत दे रहे थे. ग्रामीणों द्वारा कई बार हाईवे और प्रशासन को अवगत कराया गया उसके बावजूद इसे सहीं नहीं करवाया गया ग्रामीणों की आवाज़ राजकुमार ने सोशल मीडिया पर उक्त समस्या का वीडियो जारी करके प्रमुखता से उठाया जिसे हज़ारों लोगों ने देखा और वायरल किया इसके बाद मीडिया में उक्त समस्या की ख़बरें भी प्रकाशन के बाद हाईवे प्रशासन की नींद उड़ी और इसे ठीक किया गया अब स्थानीय व्यवसायियों और आने जाने वालों लोगों और वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी. राजकुमार ने विगत 24 नवंबर को इस समस्या को ‘तो क्या अधूरे विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे पीएम’ शीर्षक से उक्त समस्या का वीडियो अपने फ़ेसबुक पेज पर वायरल किया था. जिसके बाद हाईवे प्रशासन की नींद खुली और यहाँ के व्यस्ततम बाजार में आने जाने वाली इस हाईवे के खुले नाले को स्लैब से ढकने से लोगों को यहाँ से गुजरने में काफ़ी सहूलियत होने लगी हालांकि इसे भी तत्कालिक तरीके से सही किया गया है. यहाँ के किशन सोनकर, सुरेश कुमार गुप्ता, राजू पटेल, अरविंद पटेल, राजू चौहान, गोविंद जायसवाल आदि का कहना है कि नाले की सफाई फिलहाल नहीं कर कचरा नाले में ही छोड़ दिया गया है कचरे को नाले से हटा दिया जाना चाहिए। बारिश होने पर यह कचरा पुनः नाले और हाईवे पर बहेगा नाले को पूरी तरह स्‍लैब से ढक दिया जाना चाहिए। वर्ना अन्‍य दिनों की तरह लोग और जानवर इसमें गिरते रहेंगे। अगर उक्त नाले की सफ़ाई कराकर पुनः सही से मरम्मत किया जाए तभी यह टिक पायेगा. ग्रामीणों द्वारा राजकुमार और मीडिया का आभार व्यक्त किया।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click