दुकानदार को गोली मारने के 18 घंटे के भीतर हमलावर गिरफ्तार

29

कल दिनांक 05.06.2022 को रानीगंज बाजार में दुकानदार को गोली मारने की घटना का 18 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण

पुलिस मुठभेड़ में उक्त घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार (गिरफ्तार अभियुक्तों में 02 अभियुक्तों के पैर में लगी गोली) , अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा /कारतूस बरामद ।

कल दिनांक 05.06.2022 को समय लगभग रात्रि 08ः00 बजे लील्हा, रानीगंज बाजार में अमित इलेक्ट्रानिक दुकान पर बैठे दुकानदार अशोक कुमार मौर्य उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र बचई लाल मौर्य को मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर गोली मार दी गई थी। गोली दुकानदार के दाहिने पैर के घुटने पर लगी थी, गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गये थे । वर्तमान में घायल का इलाज चल रहा है, स्थिति सामान्य है । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/22 धारा 307, 386 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु कई टीमें गठित कर लगायी गई थी, सभी टीमों को कड़े निर्देश दिये गये थे । उक्त टीमों द्वारा निरन्तर कड़ी मेहनत करते हुए साक्ष्य संकलन/पतारसी/सुरागरसी की जा रही थी, इसी क्रम में आज दिनांक 06.06.2022 को प्र0नि0 रानीगंज श्री सर्वेश सिंह मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम प्रतापगढ़, उ0नि0 सुनील सिंह मय स्वाट टीम के द्वारा मुखबीरखास की सूचना पर थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम लक्षीपुर से चौहर्जन जाने वाले मार्ग पर सराय रतऊ मोड़ के पास उक्त घटना से सम्बन्धित तीनों बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गई जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये । पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा /कारतूस व 01 अदद मोटर साइकिल सीडी डीलक्स बरामद किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1- इकरार पुत्र स्व0 इश्तियाक निवासी सराय भरतराय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2- अब्दुल हसीब पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार निवासी पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3- मो0 महफूज पुत्र मो0 फारुख निवासी पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

(पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त इकरार को बायें व अभियुक्त अब्दुल हसीब को दाहिने पैर पर गोली लगी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है ।)

पुलिस टीम- प्र0नि0 रानीगंज श्री सर्वेश सिंह मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम प्रतापगढ़, उ0नि0 सुनील सिंह मय स्वाट टीम ।

नोट – पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा, उक्त घटना का 18 घन्टे के भीतर कड़ी मेहनत कर अनावरण /गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है । रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click