सांसद संगम लाल गुप्ता पहुंचे ऐतिहासिक पौराणिक हनुमान मंदिर

98

मान्धाता भाजपा मंडल मांधाता द्वारा मंदिर प्रांगण में किया गया है शरबत कार्यक्रम का आयोजन सांसद प्रतापगढ़ ने जनता जनार्दन को अपने हाथों से पिलाया शरबत
शांतनु तालाब का प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत होगा जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के माध्यम से होगा विकास
प्रतापगढ़ ब्रेकिंग
जनपद प्रतापगढ़ के ऐतिहासिक पौराणिक शांतनु महाराज की तपस्थली पर विराजे हनुमान जी के धाम में भाजपा मंडल मान्धाता द्वारा आज शरबत कार्यक्रम का आयोजन आखिरी मंगलवार के दिन रखा गया जिसमें क्षेत्र के विधायक सांसद ने आकर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जनता जनार्दन माताएं बहन बेटियों भाइयों को पिलाया शरबत पत्रकारों के सवाल पर बोले सांसद संगम लाल गुप्ता हमारी सरकार विकास के मुद्दे पर मंदिरों का करा रही है जीर्णोद्धार हर विधानसभा में 5 मंदिरों का होगा पर्यटन विभाग से कायाकल्प
पत्रकारों को दिए गए एक बयान में उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर हनुमान मंदिर के प्रांगण को किया जाएगा सुशोभित और सुसज्जित क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या के सवाल पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर सांसद प्रतापगढ़ ने बताया कि एक्सचियन से बात हो चुकी है ऊर्जा मंत्री से बात करके जल्द ही बिजली समस्या का होगा निदान बहुत बड़ी समस्या है बिजली की इन दिनों मांधाता क्षेत्र में
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मांधाता विक्रांत सिंह नवीन सिंह महामंत्री नितिन मिश्रा भाजपा नेता शंभू मिश्रा हरी प्रधान डॉ रमेश बब्बू पांडे नेता डॉ कमलेश टिकरी अरुण कुमार शुक्ला संतोष कुमार पांडे भाजपा नेता रविंद्र सिंह विनोद शुक्ला मंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह उर्फ पप्पे मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अरुण शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जयदीप श्रीवास्तव आदि भाजपाइयों ने हनुमान मंदिर मान्धाता पर पहुंचकर आरती पूजन के बाद मीठा शरबत का वितरण किया आने जाने वाले राहगीरों मैं वितरण किया जा रहा है मीठा शरबत
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click