(मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर आयोजित मानस मंथन की गोष्ठी में विद्वानों के विचार)
सांगीपुर, प्रतापगढ़।
जनपद के ब्लॉक सांगीपुर स्थित ग्राम मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर आयोजित मानस मंथन के कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी में उपस्थित लब्धप्रतिष्ठित कथाव्यास आचार्य पंडित सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज मैं बाबा अमरनाथ धाम पर उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। तीन मंजिलों में निर्मित यह शिवालय क्षेत्र की महान धरोहर है। आज पूरे समाज के लोगों द्वारा ऐसे मंदिरों को संरक्षण तथा पुष्पित पल्लवित करने की आवश्यकता है। हमारे देवालय सामाजिक समरसता के केंद्र हैं। समाज के सहयोग से इस मंदिर को और भव्य बनाया जा सकता है। मैं भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस मंदिर को भव्यता प्रदान करने में सहभागी बनूंगा।
अन्य विद्वानों ने पूर्व निर्धारित विषय शुभ एवं अशुभ अवसरों पर संवेदनशील त्योहार पर विस्तृत प्रकाश डाला।
बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने उपस्थित सभी विद्वानों का प्रसन्नतापूर्वक हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर मानस मंथन के प्रणेता शिक्षाविद पंडित भवानी शंकर उपाध्याय शिक्षक मनोज विश्राम मिश्र सहित यह गिन हर हनी सिंह, अर्जुन सिंह, परशुराम उपाध्याय सुमन, महावीर सिंह, आचार्य पंडित आमोद पांडे आचार्य पंडित पुरुषोत्तम मिश्र कृष्ण नारायण लाल श्रीवास्तव, सुभाष रजनीश, शंकरलाल मोदनवाल, कैप्टन बद्री प्रसाद उपाध्याय, यंत्री प्रसाद पांडेय, आत्मप्रकाश उपाध्याय, अखंड प्रताप सिंह आदि के अलावा मंदिर के पुजारी पंडित राजाराम उपाध्याय एवं पंडित बद्री प्रसाद मिश्र उपस्थित रहे।
मानस मंथन के कार्यक्रमों की महत्ता को प्रचारित प्रसारित करने हेतु गांव गांव में संपर्क करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सभी समय से नहीं लिया गया कि मानस मंथन की आगामी गोष्ठी इसी स्थान पर 29 मई, 2022 रविवार को प्रातः 9:00 बजे आयोजित होगी। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
हमारे देवालय सामाजिक चेतना के केंद्र
Click