सिविल लाइन पर बहुचर्चित जमीनी विवाद में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया

11

रायबरेली के सिविल लाइन पर कमला नेहरू ट्रस्ट द्वारा 40 साल से पाटीदारों को कब्जा था जिस पर आज प्रशासन ने अतिक्रमण द्वारा उसे हटा दिया आपको बता दें कि हाईकोर्ट द्वारा निर्देश मिलने के बाद प्रशासन ने पाटीदारों को नोटिस जारी किया था तथा उन्हें दुकान खाली करने के आदेश दिए थे जिस पर पाटीदार दुकान खाली करने की वजह से प्रशासन ने कल रात पूरी मुस्तैदी के साथ सिविल लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया और आज सुबह 4:00 बजे वहां पर बुलडोजर द्वारा पाटीदारों के दुकान गिरा दिए गए तथा उसे मलबे में तब्दील कर दिया गया इस घटना को अंजाम देने से पहले राय बली को पूरी तरह से सील कर दिया गया था तथा सिविल लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया गया था आपको बता दें कि जब यह घटना हुई उसके पहले पाटीदार और उनके परिवार वाले वहां पर मौजूद है जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और 40 साल से लगातार पाटीदार इसी पर अपनी दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे तथा अपना परिवार का भरण पोषण करते थे जिससे आज प्रसने प्रशासन ने उस पर अतिक्रमण द्वारा हटा दिया आज पाटीदारों का कहना है कि हम रोड पर आ गए और भूख मन जैसी स्थिति आ गई है

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click