सुरक्षा किट से लैस हुई रायबरेली पुलिस, सुरक्षा के एहसास तले ही होगी जनसेवा

कोरोना योद्धाखतरनाक वायरस से बचने में काफी हद तक कारगर है सुरक्षा‌ किट

रायबरेली– दुनिया के इतिहास में अब तक के सबसे घातक कोरोनावायरस से बचाव का निरंतर प्रयास विश्व के साथ-साथ भारत कर रहा है। लेकिन स्पष्ट कहा जाए तो स्थिति यही है की प्रिकॉशन ही इसका एकमात्र उपचार है। सुरक्षा किट, लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए दुनिया के साथ भारत की इस वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में एक तस्वीर रायबरेली पुलिस‌ की भी निकलकर आई जिसमें मुस्तैद जवान सुरक्षा किट में नजर आ रहे हैं। रायबरेली पुलिस द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्पेशल फोर्स के तर्ज पर इन जवानों को सुरक्षा जैकेट से लैस कर दिया गया है। यदि संभावित किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना मिलती है तो ऐसे में यही जवान उनके पास पहुंचेंगे। ऐसे में इस तस्वीर में अहसास भी करा दिया है कि हमारे पुलिस फोर्स के जवान किस तरह से मन लगाकर देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने जवानों की सुरक्षा का ख्याल भी है तो उन्होंने सबसे पहले विशेष यूनिट के जवानों को सुरक्षा किट से लैस कर दिया है। जिससे पुलिस के उन जवानों का मनोबल भी तो बढ़ेगा जो जो अभी तक अपने मन में तरह-तरह की बातें रखते थे। क्योंकि इस वायरस के साथ जितनी सावधानी बरती जाए उतना ही बेहतर है। उम्मीद की जाती है कि जल्द से जल्द देश और दुनिया इस जानलेवा वायरस को हराकर फिर से पटरी पर लौटे और एक बार फिर से आम जनमानस देश तरक्की के लिए काम कर सके। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले अपने देशकी जनता का ख्याल है इसीलिए वह लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घरों में रहे विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हर एक व्यक्ति की जान कीमती है अपनी जान को खतरे में ना डालें।
Click