सोशल ऑडिट रिपोर्ट में करोड़ों की धांधली पकड़ी गई

56

59 वीडियो को नोटिस जारी किया गया है 2014 से 2016 तक कराए गए कार्यों में मनमानी

रायबरेली – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार्यों और अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। रायबरेली जनपद में वर्ष 2014-15 से 2015-16 में कराए गए विकास कार्यों की सोशल रिपोर्ट आ गई है इस रिपोर्ट में 59 ग्राम पंचायत में 3.39 करोड़ की गड़बड़ी मिली है। इसका संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने तत्कालीन पंचायत सचिवों से नोटिस देकर जवाब मांगा है इसी के साथ दस्तावेज उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तत्कालीन प्रधानों को भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

2015-16 में इन गांवों में सबसे ज्यादा गड़बड़

ब्लॉक ग्राम पंचायत ऑडिट में मिली गड़बड़ी (रुपये में)
डीह मऊ 33,04,078
डीह रोखा 32,10,256
बछरावां सेहंगो पश्विम 26,58,626
बछरावां शेषपुर समोधा 26,07,380
डीह सराय मानिक 17,94,178
बछरावां कुर्री 15,41,200
बछरावां कन्नावां 12,36,776
बछरावां सेहंगो पूरब 10,33,596
डीह बेतौरा 10,06,552

डीपीआरओ ने इस मामले में कहा है कि सचिवों और प्रधानों को नोटिस दिया जा रहा है अभिलेख ना लाने पर वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

Click