सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था तथा कंटेन्मेंट जोन का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

14

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत, हमीरपुर

हमीरपुर । कोविड-19 / कोरोना महामारी के दृष्टिगत बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था तथा कंटेन्मेंट जोन का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने सुमेरपुर व मौदहा का भ्रमण किया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौदहा कस्बे पहुंचकर सम्पूर्ण कस्बे व कंटेन्मेंट जोन का भ्रमण किया तथा कंटेन्मेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने हेतु सभी सम्भव प्रयास किये जाय। बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों / बिना मास्क बेवजह इधर उधर घूमने वालो से जुर्माना वसूला जाए। बाजार में दुकानों पर दो गज की दूरी का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत परेश ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click