स्कूल चलो अभियान और अभिभावक शिक्षक संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

38

कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर शिक्षक ही भारत को सर्वश्रेष्ठ बना सकता है – भूपेंद्र सिंह बी एस ए
प्रतापगढ़ मान्धाता!उच्च प्राथमिक/ प्राथमिक विद्यालय छितपालगढ मे स्कूल चलो अभियान रैली और शिक्षक संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मे उप प्राचार्य डायट ह्दय राम आजाद न कहा कि शिक्षक पीढ़ी का निर्माण करता है और समाज का पथ प्रदर्शक है अभिभावक और शिक्षक मिलकर ही शिक्षित भारत का निर्माण कर सकते है। भूपेंद्र सिंह बी एस ए प्रतापगढ़ ने कहा कि शिक्षकों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है और मुझे विश्वास है कि आप सब जल्द ही नामांकन का लक्ष्य प्राप्त कर गुणवत्ता परक शिक्षा के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प पूरा करेगें और परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों का आज भी प्रतियोगी परिक्षाओ मे अच्छा कर रहे है और देश के उच्चतम पदो पर रहकर देश सैवा का कार्य कर रहे हैं खण्ड शिक्षाधिकारी मान्धाता शिव बहादुर मौर्या ने आये हुए अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन राजेश प्रताप सिंह ए आर पी मान्धाता ने किया अधिकारीयों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए ए आर पी शिक्षक संकुल और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कौशल अध्यक्ष प्रबन्ध समिति /मंडल अध्यक्ष भा ज पा न की
कार्यक्रम मे राजेश प्रताप सिंह वीरेन्द्र कुमार सत्य जीत सिंह कौशल प्रताप सिंह मो रिजवान कीर्ति। सरला, नीलम अन्दलीब श्री धर दूबे शिव प्रताप रमाशंकर मो जावेद सहित सैकड़ों अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click