स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने को उत्साहित सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार

13

कोरोनाकाल में मिली खुशखबरी:

रोजगार पाकर खिले युवाओं के चेहरे

वाराणसी: रोहनियां/ राजातालाब (रविवार-20/09/2020) बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए रविवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया।इंडियन हेल्थ प्रोग्रामर संस्थान व संगम सेवा समिति के संयुक्त सहयोग से आयोजित साक्षात्कार के बाद सैकड़ों युवाओं को रोजगार का लाभ प्राप्त हुआ। इस बाबत इंडियन हास्पिटल के प्रबंधक व आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने बताया कि कोराना काल में बढ़ती बेरोजगारी व संक्रमित लोगो के देखभाल करने में हो रही स्वास्थ कर्मियों की कमी को देखते हुए स्वास्थ क्षेत्र में कार्य करने को उत्साहित युवाओं का रविवार को आराजी लाइन स्थित सभागार में सुबह 10 बजे से साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें अलग अलग कार्य जैसे फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस चालक, पीआरओ, नर्स, एनम, जीएनएम, कम्प्यूटर आपरेटर, रिसेप्शनिष्ट, ओटी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, गार्ड समेत कई पदों पर युवाओं को रोजगार दिया गया।उक्त सभी नौकरी पाए लोग ग्रामीण क्षेत्र के आराजी लाइन, सेवापुरी व काशी विद्यापीठ ब्लॉक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जनपद व आस पास के जनपदों से पहुंचे युवक व युवतियों ने साक्षात्कार में भाग लिया‌। साक्षात्कार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, डॉ आकांक्षा, डॉ वीके सिंह, डॉ एन सिंह आदि लोगों ने लिया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार गुप्ता, सुभाष पटेल, रामजतन, अनवर प्रधान, कमल पटेल आदि लोगों उपस्थित रहे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click