राजीव गांधी ने की प्रजातंत्र की नींव मज़बूत – डॉ. मनीष चौहान

16

सिमहेन्स हॉस्पिटल में मनी भारत रत्न की 29वीं पुण्यतिथि

रिपोर्ट – सुरेश कुमार

रायबरेली। जनपद के प्रमुख चिकित्सा संस्थान सिमहेन्स हॉस्पिटल में प्रतिवर्ष की भांति पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न स्व. राजीव गांधी का 29वां बलिदान दिवस को पूरी निष्ठा एवं श्रध्दा-भक्ति के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्व राजीव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए सिमहेन्स हॉस्पिटल के एमडी डॉ मनीष सिंह चौहान ने कहा है कि स्व राजीव गांधी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने आर्थिक सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक टेक्नालॉजी और विदेश नीति सहित हर क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां पाई थीं। पंचायती राज के प्रबल पक्षधर स्व राजीव गांधी ने पंचायती राज के माध्यम से प्रजातंत्र की नींव मजबूत करने का काम किया है। राजीव गांधी की ही सोच थी कि व्यक्ति को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान हो और वह उसका ईमानदारी से पालन करें। गांव की पंचायत को खुद निर्णय लेने का अधिकार हो। स्व राजीव गांधी ने कहा था राष्ट्रवाद, धर्म निरपेक्षता और सामाजवादी विचारधारा ही हमारे इस महान देश की अकेली प्रासंगिक विचारधारा है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वव्यापी महामारी-कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु लागू देशव्यापी तालाबंदी (लॉकडाउन), फिज़ीकल दूरी बनाने तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, जिलामहामंत्री निर्मल शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी विनय द्विवेदी, घन श्याम शुक्ला एडवोकेट, आर के सिंह एडवोकेट सिमहेन्स हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ मौजूद था।

Click