सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, राहगीरों की आफत

7

बेलाताल ( महोबा ) बेलाताल में सडक और गड्ढों का लगता है जैसे चोली दामन का साथ हो गया है। लेकिन शामत यहां के बाशिन्दों और यहां से गुजरने वालों की है।

बेलाताल के घुसयाना , गल्ला मंडी , डयोढ़ीपुरा , बस स्टैंड में सड़क में गड्ढों की भरमार है। बारिश के दौरान इनमें पानी भरने से पता नहीं लगता कि कहां से निकला जाए। रोजाना हादसों का खतरा लगातार बना रहता है।

सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ खान के अनुसार बेलाताल यूपी- एमपी को जोडता है। इसलिए यहां की सडक दोनों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन यहां से होकर गुजरना किसी सजा की तरह लगती है।

सड़क पर वाहनों की इस कदर भरमार रहती है कि वहां से निकलना लगभग नामुमकिन होता है। इस सड़क से होकर न जाने कितने वीआइपी रोजाना गुजरते हैं पर न तो उन्हें रोड ठीक कराने की सुध नहीं रहती है और न ही जाम से निजात दिलाये। अनजान व्यक्ति सडकों में हो गए बडे बडे गड्ढों में गिरकर चोटिल होता रहता है, लेकिन हाल जस के तस हैं।

Click