हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 – देहरा विधानसभा सीट से निर्दलीय होशियार सिंह जीते

13
देहरा विधानसभा सीट

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 – देहरा विधानसभा सीट से निर्दलीय होशियार सिंह जीते।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पड़ने वाली देहरा विधानसभा सीट मौजूदा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को बेदखल करने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिसात बिछा दी है। बीजेपी ने इस सीट से रमेश चंद को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने डॉ राजेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मनीष धीमान को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि कांगड़ा जिले की देहरा सीट के इस चतुष्कोणीय मुकाबले में चारों प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है।

अब एक नज़र डालते हैं देहरा सीट के वोटरों पर। देहरा सीट पर कुल वोटरों की संख्या 85,263 है। जिनमें से 43,209 पुरुष वोटर हैं। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 42,054 है।

इससे पहले वर्ष 2017 के असेंबली चुनाव के दौरान देहरा सीट पर कुल 76,522 मतदाता थे। उनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 38,486 थी। साथ ही महिला वोटरों की कुल संख्या 38,036 थी।

वर्ष 2017 के असेंबली चुनाव में देहरा सीट से इंडिपेंडेंट कैंडिडेट होशयार सिंह को जीत हासिल हुई थी। निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह रवि को 3,914 वोटों के अंतर से हराया था। होशियार सिंह 24,206 वोट पाकर विधायक बने थे। उन्हें कुल वोटों का 44.32 फीसदी वोट मिला था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी रविंदर को 20,292 मत मिले थे। जो कुल पड़े मतों का 37.16 प्रतिशत था।

वहीं साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रविंदर सिंह विजयी रहे थे। रविंदर को 24,463 वोट मिले थे। रविंदर को कुल 52.02 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार योगराज को मात्र 9,170 वोट से ही संतोष करना पड़ा था। जो कुल वोटों का 19.50 फीसदी था। यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार रजिंदर सिंह राना तीसरे नंबर पर थे। उन्हें कुल 7639 वोट मिले थे, जो मतों के लिहाज से 16.25 फीसदी था।

अब बात करते हैं देहरा विधानसभा में वोटरों की संख्या पर—

कुल मतदाता—85, 263
पुरूष मतदाता—43, 209
महिला मतदाता—–42, 054

अब एक नज़र डालते हैं देहरा सीट के उम्मीदवारों के बारे में …

देहरा सीट के उम्मीदवारों की ख़ास बातें-

मौजूदा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह

देहरा क्षेत्र में मज़बूत पकड़
स्थानीय लोगों में ख़ासे लोकप्रिय
सोशल मुद्दों पर संघर्षशील

बीजेपी कैंडिडेट रमेश चंद
बीजेपी के कद्दावर नेता हैं रमेश
चार बार रह चुके हैं एमएलए
जनता में रखते हैं अच्छी पकड़

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा
ओबीसी समुदाय के हैं डॉ रमेश
लोकल लेवल पर कांग्रेस के मज़बूत नेता
समाजसेवी हैं डॉ राजेश शर्मा
पेशे से डॉक्टर हैं राजेश शर्मा
आप उम्मीदवार मनीष धीमान

आप के प्रवक्ता हैं मनीष
रिटायर्ड कर्नल रहे हैं मनीष
सैनिक समुदाय में अच्छी पकड़
आप के एजेंडे के मुखर समर्थक

स्थानीय मुद्दों की बात करें तो यहां भी पेयजल की समस्या हमेशा मुंह बाए रहती है। गर्मियों में पेयजल की भारी किल्लत हो जाती है। सड़क परिवहन की हालत दयनीय है। असेंबली क्षेत्र में अच्छे कॉलेज की कमी है। इन सब चीजों को लेकर लोगों में गुस्सा है।

Click