हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 – नालागढ़ विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के एल ठाकुर विजयी घोषित हुए।
हिमाचल असेंबली चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में सोलन जिले की नालागढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी के लखविंदर सिंह राणा समेत 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और आम आदमी के उम्मीदवार धरम पाल मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
साल 2017 में नालागढ़ असेंबली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखविंदर सिंह राणा ने बीजेपी कैंडीडेट के एल ठाकुर को 1242 वोटों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार लखविंदर सिंह राणा को 25,872 मत मिले थे, जो कुल हुए मतदान का फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी कैंडीडेट के एल ठाकुर को 24,630 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 34.91 प्रतिशत था।
साल 2012 में नालागढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण लाल ठाकुर ने कांग्रेस कैंडीडेट लखविंदर सिंह राणा को 9,308 वोटों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल ठाकुर को 35,341 मत मिले थे, जो कुल हुए मतदान का 55.6 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी कैंडीडेट लखविंदर सिंह राणा को 26,033 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 40.96 प्रतिशत था।
अब एक नज़र नालागढ़ विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की मज़बूती पर..
नालागढ़ विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की मज़बूती
बीजेपी कैंडीडेट लखविंदर सिंह राणा
निवर्तमान विधायक हैं लखविंदर सिंह राणा
कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है राणा ने
स्थानीय जनता में काफी लोकप्रिय हैं राणा
कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा
मज़बूत नेता हैं हरदीप सिंह बावा
जनता में पकड़ है हरदीप बावा की
समाजसेवी हैं हरदीप सिंह बावा
आप उम्मीदवार धरम पाल
जुझारू और कर्मठ आप नेता
समाजसेवी हैं आप के धरम पाल
अब बात करते हैं विधानसभा सीट नालागढ़ के मतदाताओं की … यहां पर कुल वोटरों की संख्या 91,955 है। जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 47,613 है। वहीं महिला वोटरों की तादाद 44,338 है।
विधानसभा सीट पर कुल मतदाता
कुल वोटर – 91,955
पुरुष मतदाता – 47,613
महिला मतदाता – 44,338
विधानसभा के चुनावी मुद्दों की बात करें तो यहां पेयजल से लेकर सड़क, स्वास्थ्य और बिजली की समस्या मुंह बाए खड़ी है। जो चुनाव में असर दिखाएंगे।