होम्योपैथिक से नहीं होंगी कोरोना की इतनी मौतें सरकार को करनी चाहिए मदद – डॉ. राजीव सिंह

104

भारत देश में कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है अभी तक सरकार द्वारा किए गए सारे इंतजाम विफल नजर आते दिख रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वीकेंड नागदोन का ऐलान किया अब देखना है कि क्या यह क्रोना को रोकने में एक हथियार साबित होगा या नहीं
रायबरेली कोरोना महामारी पूरे देश में विकराल रूप ले चुकी है। जिसमे अंग्रेजी दवाओं के डॉक्टर इसके इलाज से लगभग अपने हाथ खड़े कर चुके हैं ।वही रायबरेली में होम्योपैथी मेडिसिन का एक ऐसा डॉक्टर जो कोरोना के मरीजों के सौ फीसदी इलाज का दावा कर रहा है। उनके अनुसार होम्योपैथी कोरोना इलाज का सबसे बेहतर विकल्प है । अगर सरकार होम्योपैथिक डॉक्टरों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा दे तो कोरोना से मौते  एक सौ में से एक ही होगी। शेष  का जीवन सुरक्षित रहेगा। इन दावों के साथ होम्योपैथी डॉक्टर राजीव सिंह सरकार को एफिडेविट भी देने को तैयार है। रायबरेली के जेल रोड पर अपना क्लीनिक चलाने वाले होम्योपैथिक के डॉक्टर राजीव सिंह दिन भर में 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज करते हैं।

डॉ राजीव सिंह ने दावा किया यदि सरकार थोड़ी सी सुविधाएं होम्योपैथी डॉक्टरों को भी मुहैया करा दे तो कोरोना से हो रही मौतों पर लगाम लगाया जा सकता है क्योंकि एलोपैथ में कोरोना का कोई इलाज नहीं है। अगर समय रहते होम्योपैथी का इलाज मरीज को मिल जाता है तो  उसके जीवन का खतरा समाप्त हो जाएगा। ऐसे ढेर सारे दावे डॉ राजीव सिंह करते हैं और जिस विश्वास के साथ शपथ पत्र देने तक की बात डॉ राजीव सिंह कह रहे उससे सरकार को इस बात पर विचार अवश्य करना चाहिए।

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click