एक दर्जन अँगूठा छाप महिलायें चुनी गईं
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
शिक्षा और साक्षरता की भले तमाम बातें होती हों लेकिन इस हकीकत को झुठलाया नहीं जा सकता है कि आज भी अशिक्षितों और अँगूठा छापों की भरमार है . विशेषतौर पर महिला शिक्षा के नाम पर बुंदेलखंड आज भी बहुत पिछडा है . जैतपुर विकास खंड में ही एक दर्जन ऐसी महिला प्रत्याशी चुनी गईं हैं जो अँगूठा छाप हैं .
सबसे ज्यादा अँगूठा छाप महिला प्रत्याशी जो विजयी हुई हैं वे सब क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में चुनी गई हैं . वार्ड नंबर 33 मगरिया से पान कुंवर , वार्ड संख्या 39 बुघौरा से रामकुंवर , वार्ड नंबर 77 ननवारा से पार्वती , वार्ड संख्या 40 बघौरा से बेटीबाई , वार्ड नंबर 7 भटेवरा खुर्द से श्रीमती विनोद , वार्ड नंबर 78 बगवाहा से प्रभा , वार्ड नंबर 10 सुगिरा से शहीदन , वार्ड नंबर 41 बिजौरी से कुंवर , वार्ड नंबर 70 पुरवा पनवाडी से सुखरानी , वार्ड 66 लेवा से सुधा देवी अंगूठा छाप हैं . सभी बीडीसी सदस्य के रूप में चुनी गई हैं .
इसके अलावा गुढा से ग्राम प्रधान के रूप में चुनी गई फूला देवी भी अशिक्षित हैं . लेकिन जनता जनार्दन के लिए गए फैसले को स्वीकार किया ही जाना चाहिए .