मधुकरपुर फीडर में अवर अभियंता ने मनमानी तरीके से कई गांवों को जोड़ा- राजकिशोर सिंह बघेल
लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र में कई दिनों से नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं। थोड़ी- थोड़ी देर में बिजली सप्लाई कट जाती है। जिससे लोग एक भी काम नहीं कर पा रहे हैं। खासतौर से लालगंज ग्रामीण पावर हाउस के मधुकरपुर फीडर में उपभोक्ताओं को शेड्यूल से बहुत कम बिजली मिल रही है।
बिजली की किल्लत से परेशान होकर पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल ग्रामीणों के साथ विद्युत वितरण खंड लालगंज पहुंचे और अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर बिजली व्यवस्था को ठीक किए जाने की मांग की है।
पूर्व प्रधान ने अधिशासी अभियंता को बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता के द्वारा मनमानी तरीके से मधुकरपुर फीडर में तौधकपुर, रणगांव ,बन्ना मऊ ,पूरे बछऊ सुआ खेड़ा गांव को जोड़ दिया गया है जबकि इन गांवो को पहले बिजली बेलहनी व तहसील पावर हाउस से मिलती थी। जब से उक्त गांवों को मधुकरपुर फीडर से जोड़ा गया है।
दिन रात बिजली की समस्या बनी रहती है। रात 10 बजे तक लाइने मरम्मत की जाती है। फीडर बड़ा होने के चलते पावर की भी विकट समस्या खड़ी हो गई है।बल्ब टिमटिमाते हैं तो पंखे केवल घूमते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अघोषित विद्युत की कटौती से हम लोग परेशान हैं।
बिजली कब आती है। कब चली जाती है। इसका कोई पता नहीं है। यही हाल पूरे ग्रामीण अंचल का है, इस समय गांव में धान की रोपाई का काम भी तेजी से चल रहा है। खेतों में पानी की कमी होने से लोग निजी नलकूपों के सहारे भराई का काम कर रहे हैं। बिजली ना आने से खेती का काम भी पिछड़ रहा है।
अधिशासी अभियंता ने पूर्व प्रधान व ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि उनकी समस्या का निदान हर हाल में किया जाएगा। इस मौके पर रमेश कुमार ,राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संदीप कुमार फिजा