रिपोर्ट – सोनू
मेरठ। बुलंदशहर के अधिवक्ता श्री धर्मेंद्र चौधरी का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे पूरे अधिवक्ता समाज में शोक व्यक्त है तथा आक्रोशित है। इसी को देखते हुए मेरठ के अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए मेरठ जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जहां हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री मांगेराम एडवोकेट एवं संयोजक श्री नरेश शर्मा एडवोकेट द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में एवं तहसील बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि गण से प्रेस वार्ता की गयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि आज के दिन अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हुई निर्मम हत्या के विरोध स्वरूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जनपद में तहसील बार एसोसिएशन के समक्ष अधिवक्ता गण न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। और केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार से मांग करती है कि दिवगंत परिवार को ₹50लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । और निर्मल हत्या में लिप्त अभियुक्तगण के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।