अधिवक्ता, शिक्षिका पत्नी व मां समेत तीन कोरोना पॉजिटिव

22

कुलपहाड ( महोबा ) एक पखवाडे की शांति के बाद फिर कोरोना की नगर में दस्तक हुई है। एक अधिवक्ता समेत उसकी मां व पत्नी भी जांच में पाजिटिव पाए जाने पर नगर में फिर से कोरोना चर्चा छिड गई है।
नगर के टौरियापुरा निवासी एक 37 वर्षीय युवा अधिवक्ता कई दिनों से बुखार से पीडित थे। सामु. स्वा. केन्द्र में जांच होने पर उनकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। तत्पश्चात परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई जिसमें अधिवक्ता की शिक्षिका पत्नी व उनकी वृद्ध मां भी कोरोना पाजिटिव पाई गईं। जबकि दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सबसे विकट समस्या बच्चों को लेकर है क्योंकि एक बच्चा दुधमुंहा है। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद फिर से कोरोना के कारण नगर में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। नगर में कोरोना पाजिटिव पेशेंट की संख्या ३० तक पहुंच गई है।

Click