उच्चाधिकारियों को भ्रमित करने, अनावश्यक रूप से व्यक्ति को परेशान कर उसका मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न करने वाले थाना बाघराय के प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार व उ0नि0 श्री रज्जन लाल को पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ़ द्वारा किया गया निलम्बित।
थाना क्षेत्र बाघराय के एक शिकायत कर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ से यह शिकायत की गई कि मेरे घर वालों द्वारा तख्ता बनवाने के लिए अपना यूकेलिप्टस का पेड़ काटकर, ट्रैक्टर से आरा मशीन ले जाया जा रहा था जिसे थाना प्रभारी बाघराय व उनकी टीम द्वार रोककर थाने ले जाया गया व थाने पर उसे छोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई एवं अनावश्यकरूप से परेशान करने के उपरान्त पैसा लेकर ट्रैक्टर छोड़ दिया गया व उस पर लदी लकड़ी को रखवा लिया गया।
शिकायत कर्ता के इस शिकायत की जांच की गई तो जांचोपरान्त प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार व उ0नि0 श्री रज्जन लाल द्वारा उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर शिकायतकर्ता को परेशान कर उसका मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न किया जाना प्रतीत होता है।
इसलिए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा प्रभारी निरीक्षक, थाना बाघराय श्री अखिलेश कुमार व उ0नि0 श्री रज्जन लाल, थाना बाघराय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है व इनके विरुद्ध विभागीय जांच आसन्न है।
सोशल मीडिया सेल
प्रतापगढ़
मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न करने वाला निलम्बित
Click