अन्नदाता के ऊपर बरपा कुदरत का कहर

62

रायबरेली -बेमौसम बारिश के चलते किसान बहुत परेशान नजर आ रहा है किसान अपने खेतों में हाड़ तोड़ मेहनत कर अनाज को पैदा करने के लिए खाद,बीज, जुताई,बुवाई आदि कर अपने पास से पैसा खर्च करता । और वह फसल आने का इंतजार पर रहता है । तभी आम जनमानस को अन्न का दाना नसीब होता है ज्ञात हो कि बेमौसम बारिश लगभग कई दिनों से होती चली आ रही है जहां रविवार के रोज बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि से अन्नदाता के ऊपर कुदरत का कहर टूट पड़ा है एक ओर किसान के खेतों पर मटर की फसल पड़ी हुई है तथा सरसो की फसल भी कुछ जगहों पर तैयार होकर खेतों पर कटी हुई पड़ी है ।

तथा कुछ महीनो पहले घने कोहरे की चादर छाई रहने से चना व मसूर की फसल पर नुकसान पहले से ही है । एवं अधिक ओलावृष्टि से किसान बहुत ही हताहत हो चुका है शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हो रही ओलावृष्टि का मंजर अब किसानों से सहन नहीं हो पा रहा है जब किसान सुबह से शाम तक भूखे पेट फसल को तैयार करने के लिए अटूट मेहनत करता है अगर उसे अन्न का दाना आसानी से नहीं न मिले तो किसानो के चेहरे पर खुशी न देखकर उदासी देखने को मिल रही है । प्रगतिशील किसान जगभान सिंह ने बताया कि मटर की फसल बुरी तरह से बर्बाद हो चुकी है किसानों को इस फसल का कोई भी लाभ नहीं दिखता नज़र आ रहा है।

Click