अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में झाँसी पुलिस

7

झाँसी — कानपुर काण्ड के बाद झाँसी पुलिस के राडार पर झाँसी के हिस्ट्रीशीटर और बदमाश आ गए है। जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने झाँसी जनपद के करीब 200 अपराधियों की सूची तैयार की है। जिसमे से पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार झाँसी पुलिस के रडार पर झाँसी के बड़े अपराधी से लेकर बड़े भूमाफिया तक शामिल है। इसी कड़ी में आज कोतवाली पुलिस ने जनपद के टॉप 10 अपराधियो में शामिल पहले अपराधी साबिर को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार साबिर के ऊपर 33 मुकदमे दर्ज है, जिसमे हत्या, लूट जैसे संगीन अपराध शामिल है। शबीर झाँसी के कोतवाली छेत्र का ही रहने वाला है। झाँसी पुलिस की इस कार्यवाही से बड़े अपराधियो और माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Click