महोबा , राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे0पी0 यादव के आदेशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तेन्द्र पाल द्वारा वन स्टाँप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के रजिस्टर का अवलोकन किया गया सभी प्रविष्टियों को ससमय व सुचारू रूप से दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर जिला जज एवं सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी प्रार्थना पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त हो उसका ससमय निस्तारण किया जाये। साथ ही वन स्टाँप सेन्टर में आने वाली महिलाओं को हर संभव सहायता दी जाये। यदि किसी को विधिक सहायता कि आवश्यकता है तो उससे एक प्रार्थना पत्र लेकर उसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भिजवाया जाये। जिससे उस प्रार्थना पत्र पर ससमय कार्यवाही कर उसे विधिक सहायता प्रदान की जाये।
कोई भी न्याय से वंछित न रहे इस विषय पर जानकारी देते हुये प्रबंधक को निर्देशित किया गया। साथ ही वन स्टाँप सेन्टर के सभी कमरों का भी निरीक्षण किया गया। कमरों की साफ सफाई किये जाने पर जोर दिया गया तथा निरंतर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम महोबा के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश नरेश यादव, व असिस्टेंट हरेन्द्र मिश्रा एवं योगेन्द्र सिंह व केन्द्र प्रबंधक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अपर जिला जज ने वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं को हर सम्भव सहायता देने के दिए निर्देश
Click