संकट की घड़ी में शिक्षण संस्थान मानवता का परिचय दें – मुकेश रस्तोगी
- मार्च से जून 2020 तक विद्युत बिल माफ किये जायें
- किसानों के के.सी.सी. ऋण का ब्याज माफ किये जायें
रायबरेली
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों के ऊपर दबाव बनाये जाने के विरोध में एक तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय को सौंपा, इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान दिया गया। व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि देश इस समय वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहा है। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित लाकडाउन का जनपदवासियों ने पूर्ण समर्थन किया। प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री ने अभिभावकों को राहत देते हुए शिक्षण संस्थानों को फीस हेतु दबाव न बनाये जाने के निर्देश भी पारित किये, किन्तु जनपद रायबरेली के निजी शिक्षण संस्थान संचालकों द्वारा अभिभावकों के मोबाइल पर फीस हेतु मैसेज भेजकर मानसिक रूप से दबाव बनाने का प्रयास अनवरत रूप से किया जा रहा है। लाकडाउन में सम्पूर्ण कारोबार बन्द रहा, मौसम की मार ने किसानों की फसलें चैपट कर दी, छोटी-छोटी दुकानें खोलकर जीविकोपार्जन करने वाले लोग दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हैं, बुजुर्ग माँ-बाप की दवा व इलाज भी पैसों के अभाव में लोग नहीं करा पा रहे हैं, एैसी स्थिति में शिक्षण संस्थानों के संचालकों द्वारा फीस लेने के दबाव के कारण अभिभावक सदमे में हैं। श्री बग्गा ने कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं के साथ-साथ आम जनमानस की समस्यायें भी प्रमुखता से उठाता रहा है। व्यापारियों ने मांग पत्र के माध्यम से मांग किया कि अप्रैल-2020 से लेकर जून-2020 तक समस्त विद्यालयों की फीस माफ की जाए। मार्च-2020 से जून-2020 तक विद्युत देयकों का भुगतान माफ किया जाए तथा मौसम की मार झेल रहे अन्नदाताओं के मार्च-2020 से जून-2020 तक किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज माफ किया जाए। प्रांतीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि यदि शिक्षण संस्थान मानवता का परिचय देते हुए स्वेच्छा से तीन माह की फीस माफ करता है तो व्यापार मण्डल द्वारा स्वागत समारोह आयोजित कर विद्यालय प्रबन्ध तंत्र का सम्मान किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष युवा सत्यांशु दुबे, जिला महामन्त्री युवा अनुज त्रिवेदी, छात्र नेता सुरेश सिंह आदि लोग रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट