- संकट मोचन हनुमान कमेटी ऐहार की टीम ने भव्य झांकियों के साथ मूर्ति विसर्जित की
- डलमऊ गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के साथ लोगों ने किया गंगा स्नान
लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र के ऐहार गांव में संकट मोचन हनुमान कमेटी के द्वारा नवदुर्गा स्थापना समारोह नवदुर्गा पंडाल सजाया गया था नौ दिनो तक मां के नौ स्वरूपों का पूजन करने के बाद गुरुवार को देवी मां की मूर्तियों का भू-विसर्जन किया गया। इस दौरान भक्तों ने मां के जयकारों के बीच खूब अबीर गुलाल उड़ाया।
कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण बाबा भोलेनाथ व उनकी सेना के साथ भक्ति गीतों के बीच नाचते गाते विसर्जन स्थल पर पहुंचे और भू-विसर्जन कर डलमऊ गंगा घाट के पवित्र आंचल में स्नान किया।
डलमऊ में सबसे ज्यादा भीड़ रही। भू-विसर्जन स्थल पर मेले जैसा माहौल रहा। कार्यक्रम के मुख्य संचालक मयंक शुक्ला व दीपक तिवारी स्नान करने वालों को गहरे जल में स्नान न करने की अपील करते रहे।
मूर्ति विसर्जन यात्रा में राजा, वैभव, सुजीत मास्टर राहुल निर्मल, नवल किशोर, आशीष, शोभित शेरा, शिवम गुप्ता ,मनीष पासवान, राम जी, राकेश कुमार, आदि सभी मौजूद रहे।
- संदीप कुमार फिजा