पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज, कई संगठनों ने दिया समर्थन

122
  • मिर्जामुराद पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू

  • आराजीलाईन ब्लॉक पर प्रधान संघ का बेमियादी धरना

वाराणसी। राजातालाब, आराजीलाईन प्रधान संघ के अध्यक्ष व बतौर सांसद द्वितीय चरण में गोद लिए आदर्श गाँव नागेपुर ग्राम प्रधान मुकेश पटेल के साथ बुधवार की रात विवाद सुलझाने के दौरान मिर्जामुराद एसओ व खजुरी चौकी प्रभारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व पुलिसिया उत्पीड़न के प्रकरण में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

चेतावनी के बावजूद प्रकरण के पाँच दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से प्रधान संघ ने अब पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत अब बेमियादी आंदोलन शुरू कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए ब्लाक परिसर में धरना दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है।

प्रधान संघ के प्रदर्शन को लोक समिति, पूर्वांचल किसान यूनियन, मनरेगा मज़दूर यूनियन, जिला रोज़गार संगठन, ब्लाक रोज़गार संघ, आल इंडिया बुनकर फोरम, जिला पंचायत समिति वित्त विहीन शिक्षक संघ, सदस्य क्षेत्र पंचायत आराजीलाईन, सहित ज़िला प्रधान संघ, बड़ागाँव प्रधान संघ, युवक मंगल दल ने समर्थन दिया।

वही दोषी पुलिसकर्मियों की बर्ख़ास्तगी न होने पर प्रधान संघ ने विकास कार्य ठप कर के बेमियादी आंदोलन शुरू कर दिया। सभा में वक्ताओं ने शीघ्र बर्ख़ास्तगी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

योगीराज सिंह, अतुल सिंह, राजेश पटेल, राम प्रकाश मास्टर, संजय पटेल, सुजीत मास्टर, नंदलाल मास्टर, अजय सिंह डब्लू, मुहम्मद अनवर, अरविंद पटेल, शिव शंकर सिंह, मुहम्मद अकरम, राजकुमार गुप्ता, श्याम लाल चौहान, चन्द्रजीत यादव आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया संचालन ग्राम प्रधान अजय दुबे ने किया।

इस मौके पर प्रकाश यादव, संतोष यादव, विधान सिंह, रामबाबू, हरिसरन, अमित, विजय गुप्ता, सत्य प्रकाश, अनिल मोदनवाल, राजकुमार गुप्ता, संतलाल, सुरेश राठौर, गुड्डू सिंह, श्यामलाल चौहान, संजीव कश्यप, संतोष यादव, चंद्रजीत यादव, राजेंद्र प्रसाद पटेल, श्री प्रकाश सिंह, राम बाबू पटेल, मनोज कुमार वर्मा, ललित यादव, अमित पटेल, राजकुमार गुप्ता, राजू तिवारी, सहित सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि आदि लोग शामिल थे।

राजकुमार गुप्ता

Click