अभिषेक और शिवम ने जीती ऊँची कूद , कप्तान व हर्षित बने फर्राटा धावक

9

कुलपहाड ( महोबा ) , रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक क्रीडा महोत्सव के दूसरे दिन शिवम बाल्मीकि व अभिषेक राजपूत ने ऊंची कूद का फाईनल मुकाबला जीता वहीं प्राइमरी व जूनियर वर्ग में हर्षित सिंह व कप्तान यादव ने सबसे तेज दौड लगाकर फर्राटा धावक का खिताब जीता।
        दूसरे दिन की शुरुआत प्राइमरी वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं से हुई। कक्षा एक के बच्चों की सौ मीटर दौड मे हर्षित सिंह व नित्या राजपूत ने जीती। कक्षा दो के बच्चों की चम्मच दौड प्रतियोगिता शिवाकांत पाल व सपना राजपूत ने जीती। कक्षा तीन के छात्रों की लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रांजल राजपूत व प्राची राजपूत ने सबसे लम्बी छलांग लगाकर जीती। इन्होंने बाकी प्रतिभागियों को काफी पीछे छोडा। कक्षा चार के छात्रों की मेढक दौड प्रतियोगिता कौशलेश यादव व पायल ने एवं कक्षा पांच की बाॅल थ्रो प्रतियोगिता दर्श रावत व अनन्या राजपूत ने जीती। सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
                  जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड में कक्षा 6 से कप्तान यादव व अंशिका यादव , कक्षा सात में आर्यन द्विवेदी व अंशिका सिंह एवं कक्षा आठ से अभिषेक राजपूत व अनुष्का नामदेव ने सबसे पहले व सबसे तेज दौड लगाकर पहला स्थान हासिल किया।
                    कक्षा नौ की शाटपुट थ्रो प्रतियोगिता सुभाष यादव व कशिश राजपूत ने डिस्कस थ्रो सत्यम राजपूत और अनन्या सिंह ने कक्षा दस की शाटपुट थ्रो प्रतियोगिता शिवम गुप्ता व महक श्रीवास व डिस्कस थ्रो कैलाश यादव व निष्ठा सिंह ने जीती।
                  सीनियर वर्ग के सभी मुकाबले खासे आकर्षण का केन्द्र रहे। ऊंची कूद प्रतियोगिता में अपनी लम्बाई व अनुभव का फायदा उठाते हुए कक्षा 11 में शिवम बाल्मीकि व पलक सोनी ने जीती। जबकि कक्षा 12 की ऊँची कूद अभिषेक राजपूत व प्रीती ने जीती। दोनों वर्गों में छात्रों का खेल कौशल दर्शनीय रहा।
सीनियर वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता के बालक वर्ग के मुकाबले हर्ष मिश्रा व अभिषेक राजपूत एवं बालिका वर्ग की भाला फेक प्रतियोगिता आराध्या राजपूत और सानिया ने जीती। सभी प्रतियोगितायें प्रिंसिपल अमित अग्रवाल की देखरेख में स्पोर्टस टीचर मो. अरशद , अर्पित वाजपेयी , यादवेन्द्र राजपूत , सुधांशु खरे , अनिल सर , आशीष सर की देखरेख में सम्पन्न हुईं। कमेंट्रेटर की भूमिका अमित सर ने निभाई।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click