चित्रकूट। उतारा बाजार के बगल में स्थित जल निगम के सीवरेज प्लांट के संप वेल में अचानक आग लगने से लाखों रूपये की मशीनें खाक हो गईं। आपरेटर का कहना है कि यह सब जूनियर इंजीनियर मिश्रा की लापरवाही का नजीता है। वह पिछले 15 दिनों से लगातार बोर्ड की खराबी के बारे में उन्हें अगवत करा रहा था।
सुबह लगभग दस बजे अचानक सीतापुर के उतारा बाजार स्थित जल निगम के द्वारा बनवाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संप वेल में आग लग गई। आग तेज आवाज के साथ ही धू धू कर जलती रामघाट के आगे तक दिखाई दी। आग लगने का कारण चेंजओवर खराब होने को बताया गया। आपरेटर सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वह लगातार जेई से चेंज ओवर खराब होने की जानकारी दे रहा था।