अमेठी की जनता मेरा परिवार है:के एल शर्मा

48

अमेठी:चुनाव का विगुल बजे चुनाव की चर्चा हो चुनाव को लेकर अमेठी सीट का जिक्र न हो ये तो हो ही नही सकता जो कांग्रेस पार्टी अमेठी को अपना घर मानती थी उस परम्परा को लेकर अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप मे नमांकन किया। कांग्रेस पार्टी मे अपनी एक अलग पहचान ऱखने वाली सुनीता सिह तिलोई जो वरिष्ठ कांग्रेसी स्वा० बाबू शिव प्रताप सिह की पुत्री है। बचपन से ही राजनैतिक मे सुनीता सिह बडी एक्टिव रही पिता के अरमानों को पूरा करने के लिये उनके धरोहर को बडी मेहनत से सम्भाला,

कांग्रेश अमेठी प्रत्याशी केएल शर्मा अमेठी की युवा नेत्री सुनीता सिह के आवास पर पहुचकर पहले बाबू शिवप्रताप सिह के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तमाम दिग्गज नेताओ के बीच सुनीता सिह अपने निजी आवास पर बैठक कर चुनावी विषय पर चर्चा किया अगर देखा जाये तो ये तूफानी दौड़ा कुछ और ही बयां कर रहा है।सूत्रो के मुताबिक अमेठी की धरती अभी पूरी तरह कांग्रेश के लिये बन्जर नही साबित हो रही है। आज भी एक अच्छे मुखिया की तलास मे कांग्रेसी लगे हुये है। कांग्रेस के उम्मीदवार से अमेठी की जनता पूरी तरह सन्तुष्ट दिख रही है। अगर बात जीत और हार की करे तो ये अभी चार जून तक गर्भ मे छुपा हुआ है जो आने वाला चार जून तय करेगा कि अमेठी का ताज किसके सर पर जाता है।

शैलेश सोनी रिपोर्ट

Click