अयोध्या। पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट,गोरखपुर द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्विद्यालयों की छात्राओं के लिए चलाए जा रहे महामना निःशुल्क इंटर्नशिप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं अयोध्या में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रणजीत यादव उर्फ खाकी वाले गुरु जी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान इत्यादि अलग अलग राज्यों एवं जिलों से ऑनलाइन जुड़ी छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में जुड़ी छात्राओं ने सुरक्षा और सफलता के बारे में बहुत सारे सवाल पूछे जिसका जवाब खाकी वाले गुरु जी ने बड़े ही रोचक तरीके से दिया।
अतिथि वक्ता के रूप में समाजसेवी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति,महिला हेल्प लाइन 1090,डायल 112, सोशल मिडिया के सदुपयोग, साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
इस निःशुल्क इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व छात्र और संस्था की संरक्षक गीता तिवारी एवं अनुपमा सिंह तथा संस्थापक सचिन गौरी वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। दूरदराज राज्यों से जुड़ी सभी छात्राओं ने आयोजक और खाकी वाले गुरुजी का धन्यवाद दिया।
- मनोज कुमार तिवारी